Uber Fare Hike:पिछले दिनों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) और सीएनजी के दाम (CNG Price) में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसकी वजह से टैक्सी चालकों को पुराने किराए पर टैक्सी चलाने में नुकसान हो रहा है। सोमवार से दिल्ली-एनसीआर में उबर (UBER) ने किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी का कहना है कि यह कदम ड्राइवरों की बढ़ती नाराजगी के चलते उठाया गया है।
हाइलाइट्स
- पिछले दिनों में पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दाम में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है
- इसकी वजह से टैक्सी चालकों को पुराने किराए पर टैक्सी चलाने में नुकसान हो रहा है
- सोमवार से दिल्ली-एनसीआर में उबर ने किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है
- कंपनी का कहना है कि यह कदम ड्राइवरों की बढ़ती नाराजगी के चलते उठाया गया है
उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा है- ‘हमने ड्राइवरों के फीडबैक को सुना और समझा कि हाल ही में ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें दिक्कत हो रही है। बढ़े दामों के बीच उनकी मदद के लिए उबर ने दिल्ली-एनसीआर में किराए में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। आने वाले हफ्तों में ईंधन की कीमतों पर लगातार नजर रखेंगे और उसी के हिसाब से अपना अगला कदम उठाएंगे।’
कई जगह पहले ही बढ़ चुके हैं दाम
चौतरफा महंगाई के बीच टैक्सी एग्रीगेटर उबर (Uber) और ओला (Ola) ने कई जगहों पर पहले ही किराया बढ़ा दिया है। पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) के साथ-साथ सीएनजी (CNG) की कीमतों में हाल में हुई भारी बढ़ोतरी के कारण उबर और ओला के ड्राइवर किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उबर ने कई शहरों में किराए में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। ओला ने भी किराए में 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है।
ओला ने ड्राइवरों को भेजे एक मेसेज में कहा था कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने किराए में बदलाव किया है। इससे आपको अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी। अब आपकी प्रति किमी इनकम में 11 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। ओला में मिनी कैटगरी में अब तक 18 किमी तक प्रति किमी 9.5 रुपये का रेट था। अब इसे बढ़ाकर 10.5 किमी प्रति किमी कर दिया गया है। 18 किमी के बाद रेट 11.80 पैसे प्रति किमी था, जिसे 12.60 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह प्राइम कैटगरी में पहले 15 किमी तक रेट 12 रुपये प्रति किमी था जो अब 13.1 रुपये कर दिया गया है। 15 किमी के बाद ग्राहक से प्रति किमी 13 रुपये वसूले जाते थे जिसे अब बढ़ाकर 14.5 रुपये कर दिया गया है।
इससे पहले उबर ने मुंबई में किराए में 15 फीसदी और कोलकाता में 12 फीसदी का इजाफा किया था। कंपनी का कहना है कि ईंधन की कीमत में हाल के दिनों में भारी इजाफा हुआ है और ड्राइवरों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। ओला और उबर ने पिछले एक साल में दूसरी बार किराया बढ़ाया है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी दोनों कंपनियों ने किराए में 15 फीसदी बढ़ोतरी की थी। ओला ने साथ ही ड्राइवरों से कहा है कि अगर सवारी एसी चलाने का अनुरोध करते हैं, तो उन्हें एसी चलाना चाहिए।
करीब 10 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
देश में करीब साढ़े चार महीने के अंतराल के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था। इस दौरान 14 किस्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10-10 रुपये का इजाफा हो चुका है। इसी तरह सीएनजी की कीमत में पिछले तीन महीनों में प्रति किलो 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
तो यह थी Ola-Uber के किराया बढ़ाने की वजह..
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : uber india hike fare in delhi ncr by 12 percent amid increased cost of petrol-diesel and cng
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network