CSK vs RCB IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविद्र जडेजा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक बार फिर पुराने अंदाज में दिखाई दिए। खासकर जब उन्होंने बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने गन सेलिब्रेशन से जश्न मनाया। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है।
इससे पहले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 8 रन बनाकर तीक्ष्णा की गेंद पर जॉर्डन के हाथों कैच आउट हुए तो विराट कोहली 1 रन के निजी स्कोर पर मुकेश चौधरी की गेंद का शिकार बने, जबकि अनुज रावत 12 रन बनाकर चलते बने।
Robin Uthappa News: सिराज ने किया रोबिन उथप्पा को आउट, पर नहीं मिला विकेट, हैरान विराट का मेजदार रिएक्शन
इससे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहले शिवम दुबे (95 नाबाद) और रोबिन उथप्पा (88) की धुआंधार पारी की बदौलत डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 217 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 216 रन बनाए। टीम की ओर से उथप्पा और दुबे के बीच 74 गेंदों में 165 रनों की शानदार साझेदारी हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए। वहीं, जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : watch video ravindra jadeja does gun celebration after dismissing glenn maxwell csk vs rcb
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network