Fifty Passengers On Auto: एमपी के अलीराजपुर जिले का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो एक ऑटो का है। ऑटो पर पचास लोग सवार हैं। वीडियो पुराना है। वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई है।
हाइलाइट्स
- अलीराजपुर के जोबट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- एक ऑटो पर सवार थे 50 लोग, देखकर लोग हैरान
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ऑटो जब्त
- बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने का है यह वीडियो
ऑटो पर 50 लोग सवार
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है। पुलिस ने बताया है कि यह अक्टूबर के समय का है। उस दौरान बाजार करने ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग आए थे। लौटते वक्त एक ही ऑटो पर करीब पचास लोग सवार हो गए। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सवारियां ऊपर से लेकर नीचे तक लदी हुई है। घर लौटने को बेताब लोगों को जहां जगह मिली वहीं लटक गए। वीडियो अलीराजपुर जिले के जोबट का है। यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
सोशल मीडिया पर दो दिनों से यह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जोबट थाने के प्रभारी ने मीडिया से बात की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि इस इलाके में लोगों की मजबूरी है। परिवहन सुविधाओं का घोर अभाव है। इसकी वजह से लोग जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं। हमलोग लगातार इन्हें समझाइश देते रहते हैं। साथ ही इसे रोकने की कोशिश भी करते हैं। सार्वजनिक परिवहन की सुविधाओं में बढ़ोतरी करनी होगी।
ऑटो को किया जब्त
पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की है। इतने दिनों के बाद उस ऑटो को जब्त कर लिया है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ऑटो मालिक की पहचान हुई थी। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि जान जोखिम में डालकर सफर नहीं करें।
इसे भी पढ़ें
MP News: बंदूक चलेगी तेरी बंदूक चलेगी… कमर से कट्टा निकालकर मंच पर लहराने लगी डांसर, लड़के की हालत हुई पतली
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें