Bihar News : बिहार में नेता प्रतिपक्ष हने के दौरान तेजस्वी ने विधानसभा परिसर की झाड़ियों से शराब की बोतल मिलने पर सीएम नीतीश को घेरा था। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर महीने में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज समेत तीन जिलों में जहरीली शराब से कई जानें गई थीं। उस समय भी तेजस्वी आक्रोशित हुए थे और पैदल मार्च भी किया था। अब वो नीतीश सरकार के बचाव में उतरे हैं।
हाइलाइट्स
- क्या शराबबंदी पर बदल गए हैं तेजस्वी के तेवर?
- विपक्ष में नीतीश सरकार पर थे हमलावर, अब कर रहे बचाव
- बीजेपी शासित राज्यों में जहरीली शराब से हो रहीं ज्यादा मौतें- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष में रहने के दौरान तेजस्वी ने विधानसभा परिसर की झाड़ियों से शराब की बोतल मिलने पर सीएम नीतीश को घेरा था। उनसे इस्तीफा तक मांग लिया था। हालांकि, अब वो शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार का बचाव करते दिख रहे। अब उन्होंने कहा कि बिहार से ज्यादा मध्य प्रदेश-गुजरात में जहरीली शराब से ज्यादा मौतें हुई हैं। भले तेजस्वी अभी सीएम नीतीश का बचाव कर रहे हों लेकिन विपक्ष में रहने के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। नेता प्रतिपक्ष रहते हुए तेजस्वी के नीतीश पर किए गए 5 अटैक पर एक नजर।
जब विधानसभा परिसर में मिली थी शराब की बोतल, तब क्या बोले थे तेजस्वी
पूरा मामला नवंबर 2021 का है, यानी करीब एक साल पहले का। अचानक ही एक दिन बिहार विधानसभा परिसर में झाड़ियों से शराब की बोतल मिली थी। बस फिर क्या था नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर तगड़ा अटैक किया। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को इस बारे में जवाब देना चाहिए। आरजेडी नेता ने विधानसभा सत्र में सदन के अंदर कहा कि हम लोगों के समय ये लागू हुआ लेकिन इस पर अमल के समय तो हम लोग थे नहीं। शराबबंदी (Liquor Ban Bihar) पूरा मकसद नहीं था, नशा मुक्ति पूरा अभियान था। आखिर नशा मुक्ति के लिए सरकार ने क्या किया?
‘सीएम नीतीश को जवाब देना चाहिए’, विधानसभा कैंपस में शराब की बोतल मिलने पर तेजस्वी ने सदन में क्या कहा देखिए
जब तेजस्वी ने मांग लिया था सीएम नीतीश का इस्तीफा
तेजस्वी यादव ने नवंबर 2021 में ही विधानसभा सत्र के दौरान एक वीडियो भी ट्वीट किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सचिवालय के बाद अब बिहार विधानसभा परिसर में भी शराब की बोतलें बरामद। बिहार में कथित शराबबंदी है जिसके कारण राज्य में 20 हजार करोड़ से अधिक की समानांतर अवैध अर्थव्यवस्था चल रही। प्रशासनिक अराजकता के कारण चहुंओर अव्यवस्था, तस्करी और भ्रष्टाचार चरम पर है।
बिहार में शराबबंदी से लेकर खाद की किल्लत तक… तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला
‘मुख्यमंत्री शराबबंदी की नौटंकी करवा रहे’
उस समय तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश से इस्तीफा भी मांगा था। उस समय तेजस्वी ने कहा था कि विधानसभा में शराब की बोतल का मिलना नीतीश कुमार का फेल्योर है। मुख्यमंत्री शराबबंदी की नौटंकी करवा रहे। सीएम नीतीश के चैंबर से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही शराब की बोतलें मिलीं। बिहार के गृह मंत्री नीतीश ही हैं। तो क्या होम मिनिस्टर सोए हुए हैं? उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
Bihar Sharab Bandi के बीच विधानसभा में मिलीं बोतलें, तेजस्वी बोले- शर्म की बात
‘एंबुलेंस में शराब… इससे शर्मनाक कुछ भी नहीं’
सारण में एम्बुलेंस से शराब मिलने के मामले में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब बोलने को कुछ नहीं बचा है। पहले एम्बुलेंस से बालू की ढुलाई होती थी आज एम्बुलेंस में शराब की ढुलाई हो रही है। सरकार अब भी कहेगी की बिहार में शराबबंदी है। जिस गाड़ी पर मरीजो को ले जाना चाहिए उस पर शराब की ढुलाई हो रही इससे शर्मनाक कुछ भी नहीं। दरअसल, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कोष से पंचायत स्तर पर दिए गए एम्बुलेंस से 280 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। मामले में एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे और जिला प्रशासन धन्यवाद दिया। साथ ही एंबुलेंस संचालन समिति के खिलाफ पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है।
Bihar News: एम्बुलेंस से मिली शराब तो बोले तेजस्वी- इससे शर्मनाक कुछ नहीं, जमकर साधा नीतीश सरकार पर निशाना
मुजफ्फरपुर, गोपालगंज में जब शराब से हुई थीं मौतें तो नीतीश पर बरसे थे तेजस्वी
करीब साल भर पहले अक्टूबर-नवंबर महीने में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज समेत तीन जिलों में जहरीली शराब से कई जानें गई थीं। उस समय तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल में शामिल रामसूरत राय पर कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रशासन और पुलिस को माफिया और तस्कर पर कार्रवाई के बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते हैं। उन्होंने उस समय नीतीश सरकार के खिलाफ मार्च भी निकाला था।
मुजफ्फरपुर स्कूल शराब मामला : प्रिंसिपल का भाई पहुंचा तेजस्वी के पास, रामसूरत राय पर फंसाने का आरोप
क्या शराबबंदी पर बदल गया तेजस्वी का स्टैंड?
तेजस्वी यादव ने शराबबंदी के मुद्दे पर विपक्ष में रहने के दौरान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर थे। हालांकि, अब सरकार में आने के बाद उनका मिजाज बदला-बदला दिख रहा है। उन्होंने कहा सरकार के पक्ष में आवाज बुलंद की। यही नहीं बीजेपी शासित राज्यों पर ही सवाल खड़े कर दिए। उनके इस बदले तेवर से सवाल उठ रहे क्या उन्होंने शराबबंदी पर अपना स्टैंड बदल लिया है?
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Get Patna News, Breaking news headlines about Patna crime, Patna politics and live updates on local Patna news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.