IND vs SL: युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल में दमदार शतक जड़कर वर्ल्ड कप के लिए अपना दांवा मजबूत किया।
हाइलाइट्स
- शुभमन ने ठोका वनडे करियर का दूसरा शतक
- 97 गेंद में 116 रन बनाकर आउट हुए शुभमन
- 11वीं गेंद पर चौके के साथ खोला था अपना खाता
एक ओवर में 23 रन
रोहित के बाद विराट कोहली के साथ दमदार साझेदारी की। इससे पहले टॉस जीतकर रोहित और शुभमन ने छठे ओवर से गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू की। तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा को एक छक्के और चार चौके समेत 23 रन कूट दिए। पहली बॉल पर हिटमैन रोहित शर्मा ने छक्का मारा और फिर सिंगल लेकर स्ट्राइक शुभमन गिल को दी। इस मौके को शुभमन ने दोनों हाथों से भुनाया। लगातार चार गेंदों पर चार चौके मारे। निर्दयी, सुंदर और स्टाइलिश… शुभमन को शॉट्स लगाते देख यही 3 शब्द दिमाग में आए।
छोटा करियर बड़ा धमाल
18 एकदिवसीय के छोटे से करियर में शुभमन के नाम अब 2 शतक और 5 अर्धशतक हो चुके हैं। शुभमन गिल ने आज मैच में धीमी शुरुआत की थी। पहली 10 गेंद पर तो खाता तक नहीं खोल सके थे, लेकिन 11वीं गेंद पर चौके से बताया कि आज उन्हीं का दिन है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने 13 टेस्ट खेले हैं। टी-20 इंटरनेशनल का डेब्यू बीते महीने ही मिला, जब इसी श्रीलंका के इसी दौरे पर मुंबई में उन्हें कैप मिली।
सीरीज में एक शतक, एक अर्धशतक
गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में शुभमन गिल ने 60 गेंद में 70 रन की धुआंधार पारी खेली थी। ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे मैच में उनके बल्ले से भले ही सिर्फ 21 रन आए हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। शुभमन करियर की पहली 17 वनडे पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें